बेगुसराय – विभिन्न थानों में मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक!

SHARE:

प्रशांत कुमार /नेहा कुमारी सिटी रिपोर्टर

बेगूसराय बखरी थान परिसर में रविवार को मुहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में दोनों समुदाय के लोगों ने अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं को विस्तार पूर्वक रखा। बैठक की अध्यक्षता करते हुए एसडीपीओ चंदन कुमार ने कहा कि मोहर्रम पर्व आपसी सौहार्द और शांतिपूर्ण वातावरण में मनाये, पर्व के दिन किसी भी तरह के अफवाह से बचे यदि क्षेत्र में किसी तरह की अफवाह सुनने को मिलती है तो इसकी सूचना प्रशासन को दें। जिसपर अविलंब कार्रवाई की जाएगी। मुहर्रम पर्व में किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। बैठक में थानाध्यक्ष चांदनी सुमन ने कहा की पुलिस प्रशासन असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रख रही है।शांतिपूर्ण जुलूस निकालें,और कोई भी नया नियम को नहीं अपनाएं। प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाएं। मौके पर जिला पार्षद घनश्याम राय, सपा जिलाध्यक्ष दिलीप केशरी, आरएसएस के मनोरंजन वर्मा, पूर्व मुखिया अब्दुल हलीम, तुफैल अहमद खान, पूर्व उप मुख्य पार्षद मंटुन सिंह, अवधेश राय, पूर्व पंसस पंकज पासवान, जदयू नेता जवाहर राय,मो खलील,मो शकुर,मो कौशर, प्रिंस सिंह,एसआई उदय शंकर कुमार,पीएसाई पुष्पलता, एएसआई रवीन्द्र प्रसाद, डॉ सत्यनारायण तांती,अशोक कुमार आदि मौजूद थे।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें