रिपोर्ट:—निभाष मोदी
नजदीकी थाने में दिया गया था आवेदन लेकिन नहीं हुई सुनवाई!कई माह से किसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच चल रहा था विवाद!
भागलपुर जिले के हबीबपुर थाना क्षेत्र के चमेलीचक नया टोला निवासी मोहम्मद हिकमत अली और उसकी पत्नी ने एसएसपी कार्यालय पहुंचकर अपने बेटे की सलामती को लेकर न्याय की गुहार लगायी है! दरअसल हबीबपुर थाना क्षेत्र के चमेलीचक निवासी हिकमत अली के पुत्र मोहम्मद रमजानी की शादी कई वर्षों पूर्व सदरूद्दीन चक निवासी स्वर्गी मोहम्मद आफताब की पुत्री से हुई थी। कुछ माह से किसी बात को लेकर पति पत्नी में विवाद चल रहा था!
वही लापता युवक के परिजनों ने बताया कि एक दिन रमजानी के ससुराल से खाने का दावत आया। रमजानी अपने परिजन को बता कर ससुराल गया था। तभी से घर वापस नहीं आया है! वही परिजन की माने तो हबीबपुर थाना में आवेदन देकर न्याय के लिए गुहार लगायी थी। थाना से संतोष जनक कार्रवाई नहीं होने के बाद माता पिता ने भागलपुर एसएसपी निताशा गुड़िया के कार्यालय पहुंचकर आवेदन देकर अपने बेटे की सलामती को लेकर न्याय की गुहार लगाई है !आपको बता दें एक मात्र रमजानी ही अपने बूढ़े माता-पिता का सहारा है, जो भरण पोषण करता था ।लापता बेटे का अभी तक पता नहीं चलने से परिजनों की स्थिति बुरी होती जा रही है! वही बूढ़े माता-पिता ने बड़ी आशा के साथ एसएसपी निताशा गुड़िया से न्याय की गुहार लगाई है!