रिपोर्ट – अमित कुमार
पटना
पशुपति पारस बयान
पटना में आज एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि
पूरे देश के लोगो खास करके बिहार के लोगो को गलतफहमी है।
18 को nda की बैठक हुई।
चिराग पासवान आये pm का आशीर्वाद लिया।
उसके पीछे मैं खरा था और मैंने उनको दिल से आशीर्वाद दिया
मेरा बेटा और भतीजा है इसलिए आशीर्वाद दिया
लोगो ने कहना शुरू किया है दोनों दल मिल गए है लेकिन ये गलत है।
उनका दल अलग है मेरा दल अलग है
चिराग की पार्टी nda का गठबधन में नही है ।
चिराग पासवान ने अकेले चुनाव लड़ने का फैसला लिया था।
जदयू के खिलाफ के साथ साथ बिजेपी के खिलाफ भी उम्मीदवार दिया।
Nda के वोट को काटने का काम किया और उससे राजद की जीत हुई थी।
एक तरफ रामभक्त हनुमान भी कहते है और दूसरी तरफ राजद को जिताने का काम किया था।
रामविलास पासवान की सहानुभूति के कारण वोट मिला।
एक सीट उनको मिला लेकिन वो भी जदयू में शामिल हो गए।
हमारी लड़ाई थी कि हमलोग nda में रहे लेकिन वो नही रहे।
हम nda के विसवासी सहयोगी थे और आज भी है।
आज रोजगार मेले में मुझे प्रतिनिधितव करने का मौका मिला
बिजेपी के सहयोगी है
हाजीपुर के मामले में मंत्री ने कहा मेरे भाई की कर्मभूमि है
रामविलास पासवान ने मुझे अपना उत्तरदायित्व दिया और अलौली से चुनाव लड़ने को कहा
हम भाइयों में कभी मनभेद नही रहा।
फिर मुझे हाजीपुर से लड़ने के लिए रामविलास पासवान ने कहा
मैंने उन्हें सुझाव भी दिया था कि चिराग या भाभी को लड़ाया जाय लेकिन उन्होंने कहा कि वो जमुई से सांसद है।
बड़े भैया के आशीर्वाद से मैं चुनाव लड़ा था।
बात राजनीतिक वसूल की है।
पासवान जी को मुझपर सबसे अधिक विस्वास था।
मेरे और चिराग के बीच राजनीतिक रिश्ता नही है सिर्फ पारिवारिक रिश्ता है
हाजीपुर से ही मैं चुनाव लरुगा और मेरा ये एलान है।
यही नही जब तक मैं रहुगा nda में रहूँगा
Nda की बैठक में उन्हें निमंत्रण मिला था।
हाजीपुर से चुनाव लड़ने में मुझे कोई नही रोक सकता है।




