रिपोर्ट/मनोज कुमार /नवादा
नवादा साइबर पुलिस ने बड़े पैमाने साइबर समान तथा करीब साढ़े चार लाख नगदी के साथ दो साइबर अपराधी को गिरपतर किया, इन दो साइबर अपराधी के कारनामे सुन आपके होश उड़ जायेगे गिरफ्तार अपराधी तथा अन्य सहयोगी मिलकर गांव गांव घूम कर तथा प्रखंड कार्यालय के पास बैठकर राशन कार्ड वृद्धा पेंशन सहित अन्य लाभ दिलाने के नाम पर भोले भाले लोगो से आधार नंबर तथा फिंगर प्रिंट लेता था उसके बाद ब्लू गन के माध्यम से उसके एक नकली फिंगर प्रिंट निकलकर विभिन्न जालसाजी के सहारे रुपए की निकासी कर लिया था एक महिला के आवेदन पर पुलिस विभिन्न तकनीकी के माध्यम से साइबर अपराधी के पास पहुंच दो साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है जो रिश्ते में साला बहनोई लगता था इसके निशानदेही पर छापेमारी कर कदीरगंज थाना क्षेत्र के खरगू बिगहा में बड़े पैमाने पर एक लैपटॉप चार मोबाइल सोने के चैन 80 पीस एम सील एक ब्लू गन जिससे लिक्विड डालकर नकली फिंगर प्रिंट निकलता था इसके अलावे कई दस्तावेज सहित करीब साढ़े चार लाख नगदी भी बरामद किया है एसपी अंब्रेश राहुल ने बताया है कि एक महिला करीब आठ लाख की ठगी की आवेदन साइबर थाना में दिया उस आवेदन पर साइबर पुलिस उपाधीक्षक सह थानाध्यक्ष प्रिया ज्योति के नेतृत्व में छापेमारी कर बड़े पैमाने पर विभिन्न लोगो के आधार के ब्लू प्रिंट के आधार पर रुपए के निकासी की जाती थी फिलहाल इस मामले में दो लोगो को गिरप्तार किया है जिसमे एक कदीरगंज थाना क्षेत्र के खरगु बिगहा के हृदय कुमार तथा दूसरा अकबरपुर थाना क्षेत्र के गांडी गांव के राजा कुमार है बाकी अन्य की गिरप्तारी की जाएगी
बाइट/अंब्रेष राहुल,/एसपी नवादा
ऐसे मामले जो भी हो साइबर विभिन्न रूप से लोगो को ठगी के शिकार बनाते है इसलिए अपने आधार नंबर या अपना फिंगर प्रिंट किसी भी अनजान व्यक्ति के पास नही दे नही तो इसी तरह साइबर ठगी के हो जायेगे शिकार




