रिपोर्ट – आशुतोष पांडेय
बिहार के आरा में पति के अवैध संबंध से नाराज एक पत्नी के द्वारा अपने तीन छोटे-छोटे मासूम बच्चों के साथ चलती ट्रेन के आगे कुद कर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है.जहां इस घटना में ट्रेन से कटकर महिला की मौके पर ही मौत हो गई.जबकि इस दौरान उसके तीनों बच्चे चलती ट्रेन की जद्द में आकर बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं.घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.जिसके बाद वहां मौजूद पैसेंजर और स्थानीय लोगों ने तत्काल घायल तीनों बच्चों को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया है.जिसमें एक बच्चे की हालत नाजुक हैं.जिसे चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.घटना दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड के आरा रेलवे स्टेशन स्थित पूर्वी रेल ओवर ब्रिज के पास अपलाइन पर हिमगिरि एक्सप्रेस ट्रेन से हुई है.मृतिका नवादा थाना क्षेत्र के गर्ल स्कूल के सामने गली निवासी मनीष कुमार की 38 वर्षीय पत्नी गुड़िया देवी है.वही इस घटना में मृतिका के तीन बच्चों में 12 वर्षीय ज्योति कुमारी 10 वर्षीय जया कुमारी और 9 वर्षीय पुत्र कौशिक कुमार है.जिनका इलाज फिलहाल अस्पताल में चल रहा है.मृतिका का पति पेशे से चालक है और वह प्राइवेट वाहन चलाता है.इधर घटना को लेकर मृतिका की घायल बड़ी बेटी ज्योति कुमारी ने बताया कि मेरे पापा का किसी दुसरी औरत के साथ अफेयर चल रहा था.जिसको लेकर मेरे पिता हमारी मां और हम लोगों को अक्सर पिटा करते थे.आज मां जब फोन पर मेरे पिता को घर आने के लिए बोली तो नहीं आएं और फोन पर गाली गलौज करने लगे.जिसके बाद मेरी मां ने मुझे और मेरी एक बहन के साथ छोटे भाई को लेकर रेलवे स्टेशन गई और ट्रैक पर सो गई.इतने में सामने से आ रही ट्रेन के नीचे हमारी मां चली गई और हम लोग पटरी के बाहर फेंका गए.इस घटना में मेरी मां की मौत हो गई और हम तीनों बच्चे घायल हो गए.जबकि मृतिका के पति मनीष कुमार ने दुसरी महिला से संबंध की बात को नकारते हुए कहा कि हम पति पत्नी के बीच अक्सर लड़ाई झगड़ा होते रहता था.आज हम जब बिहारी मिल के पास थे उसी समय मेरी पत्नी मुझे फोन की और मैं जैसे ही घर आया तो मालूम चला कि वो मेरे तीनों बच्चों के साथ रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन के नीचे कुद गई.वही घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शी पैसेंजर और हादसे के बाद घायल बच्चों को तुरंत इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाने वाले युवक सुब्रत मोहन ने बताया कि हम लोग हिमगिरि एक्सप्रेस ट्रेन से जा रहे थे.इसी बीच जानकारी मिली कि एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ रेलवे ट्रैक पर सुसाइड को लेकर चलती ट्रेन के आगे कुद गई है.जहां ट्रेन रूकने के बाद हम लोग घायल तीनों बच्चों और महिला को लेकर इलाज के लिए अस्पताल लाएं, लेकिन इस बीच महिला की मौत हो गई और उसके तीन मासूम बच्चे बुरी तरह से घायल हो गए हैं.जिनका इलाज अस्पताल में कराया जा रहा है.घायल बच्चों में मृतिका का जो छोटा लड़का कौशिक कुमार है उसकी हालत गंभीर है जिसे बेहतर इलाज के लिए डॉक्टर ने पीएमसीएच रेफर कर दिया है.बहरहाल इस घटना की फोन पर पुष्टि करते हुए आरा रेल थानाध्यक्ष पंकज दास ने बताया कि ऐसी सूचना मिली कि एक महिला अपने तीन बच्चों के साथ रेल ट्रैक क्रास कर रही थी.इसी दौरान ट्रेन की जद में आने से महिला की मौत हो गई.जबकि उसके तीनों बच्चे घायल हो गए हैं.जिनका इलाज चल रहा है.पुलिस फिलहाल मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया में जुटी हुई है साथ ही यूडी केस दर्ज कर पूरे घटनाक्रम की छानबीन कर रही है।
बआइटट-ज्योति कुमारी,मृतिका की घायल बड़ी बेटी
बाइट-मनीष कुमार,मृतिका का पति
बाइट- सुब्रत मोहन, घटना का प्रत्यक्षदर्शी और घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल लाने वाला शख्स




