Search
Close this search box.

टेंपो में बने तहखाने के अंदर से पुलिस ने भारी मात्रा में विदेशी शराब एवं बियर किया जब्त, तस्कर फरार!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट:—धीरज शर्मा

भागलपुर। बिहार में पूर्णरूपेण शराबबंदी के बावजूद नित्य प्रतिदिन भारी मात्रा में जगह-जगह शराब की खेप पकड़ाना कहीं न कहीं प्रशासन की विफलता को दर्शाता है। या यूं कहें कि सरकार के नुमाइंदे शराब की तस्करी पर रोक लगाने में विफल साबित हो रहे हैं।

ताजा मामला लोदीपुर थाना क्षेत्र का है।गुप्त सूचना के आधार पर लोदीपुर थाना क्षेत्र के पास लोदीपुर पुलिस ने थाना से महज ही 100 मीटर की दूरी पर एक टेंपो से भारी मात्रा में विदेशी शराब बरामद किया। पुलिस को देखते ही टेंपो चालक फरार हो गया ।टेंपो में बने तहखाना के अंदर 80 पीस एंपोरियल ब्लू (आधा) फूल 20 पीस, (बड़ा) 18 पीस (आरएस)छोटा, 12पीस ,बड़ा पांच पीस बियर, गॉडफादर ,सिग्नेचर ,(बढ़ा )दो पीस (छोटा) एक पीस ,100 वाईपर दो पीस, आफ्टर डार्क 3 बड़ा ,6 छोटा, ब्लेंडर प्राइड दो बड़ा चार छोटा बरामद किया।

पूरे बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद शराब तस्कर इस तरह खुलेआम शराब की तस्करी कर रहे हैं इस पर नकेल कसना पुलिस के लिए बहुत ही बड़ी चुनौती बनती जा रही है।

Leave a Comment

और पढ़ें