Search
Close this search box.

राजगीर – मलमास मेले में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़, पहले दिन 60 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया कुंड स्नान

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – ऋषिकेश कुमार

18 जुलाई से प्राचीन राजकीय राजगीर मलमास मेला की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हो चुकी है जबकि मेला की भी शुरुआत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों द्वारा 19 जुलाई से हो चुकी है। 18 और 19 जुलाई की बात करें तो अब तक करीब 60 हजार श्रद्धालुओं ने राजगीर के सप्तधारा ब्रह्मकुण्ड कुंड में आस्था का डुबकी लगा चुके हैं। ऐसी प्राचीन मान्यता है कि मलमास मेले के दौरान राजगीर के ब्रहमकुंड कुंड में स्नान करने से उनके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं और उन्हें मोक्ष की प्राप्ति भी होती है। बुधवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जाते ही राजगीर के कुंड कैंपस के आसपास हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। जिला प्रशासन के द्वारा भी श्रद्धालुओं की सहूलियत को देखते हुए पुख्ता व्यवस्था की गई है। महिलाओं और पुरुषों के लिए ब्रह्मकुण्ड कुंड में स्नान को लेकर अलग-अलग पंक्ति भी बनाई गई है। जहां महिला एवं पुरुष दोनों सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है। आस्था की डुबकी लगाने आए श्रद्धालुओं ने प्रशासन की इस व्यवस्था को देखकर गदगद दिखे और राज्य सरकार का शुक्रिया अदा किया। वहीं राजगीर डीएसपी प्रदीप कुमार ने कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसको लेकर चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। सीसीटीवी कैमरे और वॉच टावर भी लगाया गया है। आपको बता दें कि 18 जुलाई से 16 अगस्त तक मलमास मेला का आयोजन किया जा रहा है।

बाइट श्रद्धालु
बाइट।प्रदीप कुमार डीएसपी राजगीर

ऋषिकेश संवाददाता नालंदा

Leave a Comment

और पढ़ें