मुजफ्फरपुर स्मार्ट सिटी के मुख्य चौराहा का हाल देखिये!

SHARE:

रिपोर्ट – संतोष तिवारी

मुजफ्फरपुर जिला का नाक कहे जाने वाले बैरिया गोलम्बर चौक की य़ह स्थिति आपको स्क्रीन पर चल रहीं वीडियो में दिख रहा हैं, टूटी जर्जर सड़के और उसपर जलजमाव की आफत से स्थानीय लोग व्यवसायि वर्ग और राहगीरों के लिए परेशानियों का सबब बन गया है.. मुजफ्फरपूर शहर से सटा बैरिया गोलंबर चौक की यह स्थिति हल्की बारिश होने के बाद की हैं… यहां ज़लज़माव की समस्या बरसात खत्म होने बाद तकरीबन 15 दिनों तक ऐसे ही बनी रहती हैं, सड़क पर कहीं डेढ़ 2, 3 फिट तक गड्ढे में पानी भरने से राहगीरों को गड्ढे और सड़क का अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता हैं… आय दिन इस जगह पर राहगीर गिरते रहते हैं, tempu में सवार यात्री हो या स्कूली छात्र छात्राएं, चाहे मोटरसाइकिल सवार राहगीर हो या पैदल चलने वाले लोग अक्सर गिरकर ज़ख्मी हो जाते हैं, कभी कभी तो कार और मोटरसाइकिल गारी बीच पानी में ही बंद हो जाता हैं… वैसे आपको बता दे कि य़ह इलाक़ा ग्रामीण क्षेत्र मे आता हैं kolhua paigambrpur पंचायत के अंतर्गत bairiya golmbar यह हिस्सा आता है जहां वर्षो से जलजमाव की समस्या बारिश के मौसम में यूंही बना रहता हैं… bairiya golmbar से sadatpur एनएच 57 शनि मंदिर तक जोड़ने vali पुरानी मोतिहारी रोड की यह स्थिति कोई नया नहीं हैं… इधर इस समस्या का अवलोकन करने आज बुधवार को पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार पहुचें… उन्होंने पुरानी मोतिहारी रोड की जर्जर सड़क का अवलोकन किया और जलजमाव की समस्या से रूबरू हुए.. चुकी कई दिनों बरसात नहीं होने के कारण फ़िलहाल जलजमाव तो नहीं दिख रही हैं लेकिन सड़क पर बने गड्ढे साफ़ दिख रहा हैं… ज्ञात हो कि पिछले वर्ष भी कार्यपालक अभियंता द्वारा पुरानी मोतिहारी रोड का निरीक्षण किया गया था जिसके बाद जर्जर सड़क की समस्या से लोगों को काफी हद तक निजात मिला लेकिन जलजमाव की समस्या का निदान अबतक नहीं हो पाया हैं.. bairiya golmbar के समीप पुरानी मोतिहारी रोड में
जहां य़ह झील जैसी स्थिति बन जाती है, उस जगह छोटे छोटे व्यवसायी ठेला पर फल और सब्जियों की दुकान लगाकर अपना जीविकोपार्जन करते हैं, टेंपो की सवारी यहां से बिठाया जाता हैं लेकिन जलजमाव से सबकुछ चौपट हो जाता हैं, छोटे बरे दुकानदार को परेशानी उठानी परती है। सबसे बरी समस्या इस सड़क से बड़ी वाहन बस के परिचालन से होता हैं.. bairiya golmbar के आसपास घनी आबादी होने के कारण यहां से जलनिकासी का कोई साधन नहीं होने से समस्या विकराल होती जा रही हैं, हालांकि नाला का निर्माण तो कराया गया है लेकिन नाला जाम होने से पानी की निकासी नहीं होती हैं.. इसके अलावा bariya बस स्टैंड जाने vali सड़क की स्थिति भी दैनिय बना हुआ है कई जगहों पर बरे बरे गड्ढे सड़क पर बन गया हैं… स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि अरविंद कुमार उर्फ शंकर अमीन ने बताया कि कई जगहों पर नाला का निर्माण कराया गया है लेकिन जबतक जलनिकासी का कोई स्थायी साधन नहीं होगा तबतक इस समस्या से छुटकारा नहीं मिल सकता है.. उन्होंने बताया कि bairiya बस स्टैंड पंचायत के अधीन है जबकि वहां से टैक्स की वसूली नगर निगम द्वारा किया जाता हैं लेकिन deployment के नाम पर निगम द्वारा खर्च शून्य किया जाता हैं… कार्यपालक अभियंता अंजनी कुमार ने निरीक्षण के दौरान कहा जर्जर सड़क की समस्या अतिशीघ्र दूर की जाएगी हालांकि जलजमाव की समस्या को दूर करने के लिए नाला निर्माण और पहले से बने Nala की उड़ाही करने की जरुरत हैं… इस दौरान भाजपा नेता साहू Bhupal bharti केशव चौबे व स्थानीय ग्रामीण नीरज प्रकाश ने उन्होंने शासन प्रशासन पर सवाल उठाया कहा कि विभाग नकारा साबित हो रहा हैं.. अभी सावन माह के प्रत्येक somvari को हज़ारों की sradhaluo की भीड़ bairiya दुर्गा मंदिर परिसर में उमड़ती हैं, जलजमाव के कारण कई बार यहां गिरकर महिलाएं चोटिल भी हो गई हैं.. यदि स्थिति नहीं सुधरी तो हमलोग सड़क पर उतरेंगे.. आपको बता दे कि सड़क का नवीनीकरण हो जाने मात्र से ही समस्या दूर नहीं होगी, जबतक ज़लज़माव की समस्या का निदान नहीं होगा तबतक सड़क की जर्जता बना रहेगा…

बाइट अंजनी कुमार कार्यपालक अभियंता

बाइट स्थानीय

Join us on:

Leave a Comment