रिपोर्ट:—धीरज शर्मा
भागलपुर। बाबा अजगैबीनाथ की धरती सुल्तानगंज में अत्याधुनिक तरीके से सीढ़ी घाट का निर्माण किया जा रहा है। नमामि गंगे प्रोजेक्ट के तहत सुल्तानगंज गंगा घाट पर भव्य सीढ़ी घाट जल्द ही बनकर तैयार हो जाएगा।
सीढ़ी घाट पर श्रद्धालुओं के बैठने के लिए शेड व महिला श्रद्धालुओं के लिए कपड़े बदलने के लिए रूम की सुविधा की गई है। 10 करोड़ की लागत से सीढ़ी घाट व मुक्तिधाम का निर्माण करवाया जा रहा है। सीढ़ी घाट में 3 लेयर में सीढ़ी का निर्माण हुआ है। पहले लेयर में 14 सीढ़ी दूसरे व तीसरे लेयर में 12- 12 सीढ़ियां बनी है। इसकी कुल लंबाई 125 मीटर और चौड़ाई लगभग 40 मीटर है। सीढ़ी घाट के आसपास लाइट व पार्किंग की समुचित व्यवस्था रहेगी। बता दें कि सावन महीने में सुल्तानगंज से जल भरकर श्रद्धालु 105 किलोमीटर लंबी यात्रा तय कर देवघर पहुंचते हैं।
गंगा किनारे सीढ़ी नहीं रहने के कारण यह घाट फिसलन भरा हो जाता था, जिससे श्रद्धालुओं को गंगा स्नान करने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर किया जा रहा है। कार्य का सावन से पहले पूरे होने की संभावना जताई जा रही है। जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने कहा कि जल्द ही इसका काम पूरा हो जाएगा। इसके अतिरिक्त वहां कई कार्य होने हैं। विद्युत शवदाह गृह का भी निर्माण होना है, कई योजनाएं पाइप लाइन में है।