2274.12 लीटर शराब के साथ पकडाया ट्रक,तस्कर भी गिरफ्तार!

SHARE:

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

2274.12 लीटर शराब के साथ छह चक्के वाली डीसीएम ट्रक पकडा गया। इस दौरा शराब तस्कर को भी दबोचा गया। यह कार्रवाई कैमूर जिले के भभुआ थाना क्षेत्र में भभुआ थाना व मद्यनिषेध इकाई के संयुक्त रूप से की है। यह कार्रवाई मद्य निषेध पटना के सूचना पर की गयी। इस दौरान भभुआ शहर के हवाई अड्डा के पास भभुआ के अपर थानाध्यक्ष संजय कुमार पासी के नेतृत्व में पुअनि शशिभूषण कुमार, पुअनि विकास कुमार सशस्त्र बल के साथ गठित की गयी टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई की गयी। इस दौरान हवाई अड्डा के पास से डीसीएम ट्रक से उक्त शराब जब्त किया गया। इस दौरान 258 पेटी शराब बरामद किया गया। साथ ही पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार तस्कर यूपी के जौनपुर जिला के बदलापुर थाना के दुगौली गांव निवासी रामदुलार का बेटा अजय कुमार है। इस दौरान पुलिस ने डीसीएम ट्रक, शराब , एक जीपीएस और एक मोबाइल फोन बरामद किया। वहीं पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी।

Join us on:

Leave a Comment