रंगदारी नहीं देने पर किसान और एक पत्रकार पर फायरिंग, बाल बाल बचे दोनों

SHARE:

उज्जवल प्रिंस, की रिपोर्ट

बिहार के कटिहार स्थित मनिहारी में रंगदारी नहीं देने पर किसान और एक पत्रकार पर फायरिंग, बाल बाल बचे किसान ।
पीड़ित किसानों ने थाने में दर्ज करायी शिकायत डरे सहमे किसानों को पुलिस ने निकाला।

कटिहार जिला के मनिहरी थाना क्षेत्र अन्तर्गत मखाना की फसल समेट रहे मजदूर, एवं किसान से रंगदारी मांगने हथियार के साथ रंगबाज आ धमके और एक लाख रुपये की रंगदारी की मांग की।मजदूर एव़ लीज पर जमीन लेकर मखाना की खेती कर रहे किसान साजन ने रंगदारों का विरोध किया तो उन पर गोली चला दी।हांलाकि इत्तेफाक से गोली पास से निकल गयी और वे बाल बाल बच गये। मखाने की खेती मे साझेदार किसान कामरान ने मनिहरी थाना मे दिये अपनी शिकायत मे उक्त बातें कहीं हैं। थानध्यक्ष मनिहरी को दिये लिखित शिकायत मे कामरान ने कहा है कि वे तीन किसान साजन ,कामरान एवं ईजराईल मिलकर मखनाहा नदी किनारे की भूमि लीज लेकर मखाने की खेती की है।

Byte- मनोज कुमरा (मनिहारी DSP)

फाइल फोटो—

Visual—

Join us on:

Leave a Comment