रिपोर्ट अनमोल कुमार
एनडीए का कुनबा बढ़ते जा रहा है
पीएम मोदी का देश में फिलहाल कोई विकल्प नहीं
पटना : लोकसभा चुनाव को लेकर नई दिल्ली में मंगलवार को एनडीए की बैठक होने जा रही है। बैठक में शामिल होने के लिए आरएलजेडी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा दिल्ली के लिए रवाना हो गए। इसके पहले एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि एनडीए का कुनबा बढ़ते जा रहा है। पीएम मोदी से किसी का कोई मुकाबला नहीं दिख रहा है। वहीं, एनडीए में शामिल होने को लेकर शर्तों के सवाल पर उन्होंने कहा कि कोई शर्त का कोई मामला नहीं है। एनडीए में शामिल हुए हैं और एनडीए एकजुटता के साथ चुनाव लड़ेगा। इसमें शर्त की कोई बात नहीं है। उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि एनडीए में मिलकर चुनाव लड़ना है। पीएम नरेंद्र मोदी का नेतृत्व ही ऐसा है कि पूरे देश में फिलहाल उनका कोई विकल्प नहीं है। उनके साथ एकजुट होकर हमसब चुनाव लडे़ंगे और फिर अगली सरकार उनके नेतृत्व में बनेगी। वहीं, बेंगलुरु में सीएम नीतीश के पोस्टर पर उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में भी पोस्टर जारी हुआ था। जदयू से जुड़े जो लोग हैं, उन्होंने महाराष्ट्र में पोस्टर लगवा दिया, उसी तरह बेंगलुरु में भी जदयू से जुड़े किसी ने पोस्टर लगवा दिया
पोस्टर तो कोई कहीं भी लगा सकता है, इसका क्या मतलब है?
वहीं, अगुवानी पुल के मुद्दे पर कुशवाहा ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इन मुद्दों पर यहां जवाब नहीं देते हैं तो सवाल तो उठेगा ही। अगुवानी पुल गिरा, एक बार नहीं दो-दो बार गिरा। इसके बाद चुप्पी साधे हुए हैं। ऐसे मुद्दे पर जवाब नहीं देंगे तो स्वभाविक है कि सवाल उठेंगे। एनडीए और महागठबंधन के कुनबे के सवाल पर उन्होंने कहा कि दोनों तरफ से कुनबा बढ़ाने की कोशिश होगी, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व को अभी कोई चैलेंज नहीं है।




