पटना में किसान सालाहकारों पर बर्बर लाठीचार्ज के विरुद्ध नालंदा में आक्रोश मार्च!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रिपोर्ट – ऋषिकेश कुमार

नालंदा -बिहार प्रदेश किसान सलाहकार संघ पटना के आवाहन पर पिछले 6 जून से सभी किसान सलाहकार समायोजन को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। इसी दौरान 12 जून 2023 को पटना में विधानसभा घेराव के दौरान किसान सलाहकारों पर बर्बरता पूर्ण तरीके से पुलिस प्रशासन द्वारा लाठीचार्ज किया गया। यहां तक कि महिला सलाहकारों को भी नहीं बख्शा गया और उनकी भी बेरहमी से पिटाई की गई। बिहार सरकार व पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई के विरोध में किसान सलाहकारों ने मंगलवार को बिहारशरीफ शहर में आक्रोश मार्च निकालकर अपना विरोध जताया। किसान सलाहकार पिछले 13 वर्षों से कृषि विभाग में अपनी सेवा दे रहे हैं। कृषि विभाग के अलावा जनगणना फसल कटनी धान अधिप्राप्ति सहकारिता विभाग विभिन्न अवसरों पर विधि व्यवस्था में मजिस्ट्रेट ड्यूटी के अलावा अन्य कई तरह के कार्य लिए जा रहे हैं। 13 वर्षों में हम किसान सलाहकारों को वेतन के नाम पर हम लोग को महज ₹13000 ही दिया जा रहा है। इससे हमारे परिवार का भरण पोषण नहीं हो पा रहा है।

बाइट।जिलाध्यक्ष

ऋषिकेश संवाददाता नालन्दा

Leave a Comment

और पढ़ें