रायफल और भारी मात्रा में कारतूस के साथ एक हथियार तस्कर गिरफ्तार

SHARE:

आरा/आशुतोष पाण्डेय

बिहिया चौरस्ता बस स्टैंड के समीप से अवैध हथियार का कारोबार करने वाले 01 अपराधकर्मी गिरफ्तार

आरा/भोजपुर पुलिस को बिहियां चौरस्ता बस स्टैंड के समीप से अवैध हथियारों का तस्करी करने का आरोपी पकड़ा गया है, यह उपलब्धि भोजपुर पुलिस को मिली है, आरोपी के निशानदेही पर जगदीशपुर अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में बहोरनपुर गाँव में छापामारी कर दूसरे हथियार तस्कर को मध्य रात्रि में गिरफ्तार किया गया है,उक्त बातें पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में संवाददाता सम्मेलन के दौरान बताएं,उन्होंने बताया कि बिहियां थानान्तर्गत गुप्त सूचना के आधार पर बिहिया चौरास्ता, बिहिया रोड बस स्टैण्ड के पास से संदिग्ध अवस्था में खड़े 02 व्यक्ति को 02 बैग के साथ पकड़ा गया था, जिसके दोनों बैग का विधिवत् तलासी लिया गया तो दोनो बैग से 01 रायफल, 12 बोर का 79 कारतूस, फर्जी पहचान पत्र, नगद – 20,500/- रूपया, मोबाईल- 02, बरामद किया गया, पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार दोनों अभियुक्त के द्वारा बताया गया कि उन्हें यह हथियार जयपुकार राय, पिता चॉदगोविन्द राय सा० – बहोरनपुर थाना- बहोरनपुर ओ०पी०, जिला – भोजपुर से प्राप्त हुआ हैं, तथा जयपुकार आग्नेयास्त्र का अवैध कारोबार करता हैं, इस संबंध में बिहियां थाना कांड सं0-103 / 22, दिनांक – 23.03.2023, धारा-467 / 468 / 471 / 34 भा० द०वि० एवं 25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया तथा उक्त कांड में वांछित अभियुक्त जयपुकार राय की गिरफ्तारी हेतु अधोहस्ताक्षरी के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जगदीशपुर के नेतृत्व में थानाध्यक्ष, बिहियां एवं थाना के सशस्त्र बलों के साथ एक विशेष टीम का गठन किया गया था,गठित टीम के द्वारा वांछित अभियुक्त जयपुकार राय की गिरफ्तारी हेतु निरंतर रेड / छापामारी की जा रही थी, उसी क्रम में रात्रि समय करीब 03:00 बजे उक्त वांछित अभियुक्त को गठित टीम के द्वारा रेड / छापामारी कर ग्राम बहोरनपुर से गिरफ्तार किया गया,गिरफ्तार आरोपी जयपुकार राय है,जो भोजपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि है

Join us on:

Leave a Comment