21 जुलाई को जहानाबाद में नियोजन सह मार्गदर्शन मेले का होगा आयोजन!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद

आर्थिक वैश्वीकरण के इस दौर में राष्ट्रीय एवं अन्तराष्ट्रीय नियोजन बाजारों में नियोजन अवसरों के नये-नये आयाम विकसितत हुये है। जिसके लिए कौशाल प्रशिक्षण श्रम शक्ति की आवश्यकता है। दूसरी ओर वैश्वीकरण के परिणामस्वरूप नियोजन के जो नये-नये अवसर विकसीत हुये है। इन पर नियुक्तियॉ लगातार चल रही है परन्तु ये नियोजन अवसर अधिकतर असंगठित क्षेत्र या निजी क्षेत्र में ही विकसित हुये है जिसपर नियुक्ति एवं चयन की प्रक्रिया में मात्र बेरोजगारों की क्षमता एवं कौशल ही मापदण्ड है। ऐसा देख जा रहा है कि इन अवसरों का लाभ अधिकतर महानगरों एवं शहरी क्षेत्रों के निवासियों को ही मिल रहा है और वे भी उन प्रान्तों के निवासियों को जो विकसित प्रान्त के है। वर्तमान बिहार सरकार ने अपनी प्रगतिशिल सोच को सार्थक तौर पर एवं व्यवहारिक रूप एवं आयाम देने के उदेश्य से पूर्व वर्ष की भॉती इस वर्ष भी जिला स्तर पर नियोजन मेला आयोजित किया जा रहा है जिससे जिले के अधिक से अधिक बेरोजगारों का लाभ मिल सकें। इस क्रम में *दिनांक 21 जुलाई 2023 को गॉधी मैदान जहानाबाद में जिला स्तरीय एक दिवसीय नियोजन-सह-मार्गदर्शन मेला का आयोजन किया जा रहा है* जिसमें प्राप्त सूचना के अनुसार 20 से 25 नियोजको ने नियोजन मेला में भाग लेने की सहमति दी है और उनसे अबतक 1500 से अधिक रिक्तियॉ प्राप्त हो चुकी है जिसपर नियुक्तियॉ की जानी है इन निजी क्षेत्रों के नियोजकों को अपने मापदण्ड के अनुसार नियुक्ति करनी है जिसमें सरकार या अन्य किसी स्त्रोत का हस्तक्षेप नही होगा। इस पूरी प्रक्रिया में बिहार सरकार नियोजक एवं बेरोजगारों को एक दूसरे से मिलाने के उदेश्य से मात्र Facilator की भूमिका निभायेगी।

Join us on:

Leave a Comment