रिपोर्ट – प्रशांत कुमार
बेगूसराय में अपराधियों ने बेलगाम हो गया है सुबह सुबह एक व्यक्ति की अपराधियो ने गोली मारकर हत्या कर दी । घटना मुफसिल थाना क्षेत्र के लालपुर की है। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि शनिवार की सुबह सड़क के किनारे एक खेत में अपराधियो ने युवक की चार गोली मारकर हत्या कर दी है मृतक की पहचान वार्ड नम्बर 27 निवासी रामबहादुर पंडित के बेटे सुरेश पंडित के रूप में हुई है। मृतक मजदूरी का काम करता था। मिली जानकारी के अनुसार गांव के कुछ लोगों ने गोली की आवाज सुनी तो खेत की तरफ दौड़े इसी बीच स्थानीय लोगों का कहना है कि दो युवक को हथियार लहराते हुए मौके से भागते देखा गया है घटना की जानकारी पाकर पहुंची पुलिस को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। काफी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया । घटना किन कारणों से और किसने की है फिलहाल पुलिस इसकी जांच में जुटी हुई है। दिनदहाड़े हुई हत्या में परिजनों ने बताया कि घर से जमीन देखने के बहाने बुलाकर हत्या की गई है। मृतक का भाई से जमीन विवाद चल रहा था उसी को लेकर सुपारी देकर हत्या कराने की बात सामने आई है। पुलिस ने मृतक के छोटे भाई को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही है। बढ़ते अपराध को लेकर भाजपा हमलावर है। सांसद प्रतिनिधि अमरेन्द्र कुमार अमर ने सदर अस्पताल पंहुच कर परिजनों से मुलाकात की है। अमरेन्द्र कुमार अमर ने कहा कि पूरे बिहार में अपराध चरम पर है खासकर बेगूसराय में लगातार हत्या की घटना हो रही है लेकिन पुलिस इस पर लगाम लगाने में पुरी तरह विफल है।
बाईट- कुंदन पंडित, मृतक के पुत्र
बाईट- अमरेन्द्र कुमार अमर सांसद प्रतिनिधि





