युवक को लगी गोली, हथियार के सौदे में मिसफायर कि आशंका,पुलिस छानबीन में जुटी!

SHARE:

रिपोर्ट – संतोष तिवारी!

बिहार के मुजफ्फरपुर में युवक को लगी गोली…हथियार सौदे में मिसफायर कि आशंका…पुलिस छानबीन में जुटी
मुजफ्फरपुर के नगर थाना क्षेत्र के इमामगंज नाला रोड में मोहम्मद शमीम नाम के एक युवक के सीने में संदिग्ध स्थिति में गोली लग गई।लोगो ने उसे आनन फानन में इलाज के लिए सदर अस्पतल ले गए। स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। स्थिति बिगड़ने के बाद डॉक्टर ने उसे पटना रेफर कर दिया। गोली उसके फेफड़ों में फंसी है।गोली किसने और क्यों मेरी यह स्पष्ट नहीं हो सका है घटना के बाद नगर डीएसपी समेत नगर थाना की पुलिस मौके पर पहुंची। डीएसपी राघव दयाल ने बताया छानबीन में हथियार तस्करी से मामला जुड़ रहा है।बताया गया की बाइक सवार दो युवक 60 हजार रुपिया में पिस्टल खरीदने पहुंचे थे।पांच गोलियां लोड कर पिस्टल चेक करने के दौरान मिस फायरिंग में गोली लगने की बात सामने आई है।पुलिस हथियार बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है।

बाइट राघव दयाल डीएसपी टॉउन

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें