Search
Close this search box.

गंगा दशहरा पर लोगों ने लगाई आस्था की डुबकी!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

निवास मोदी

ऐसी मान्यता हैं कि आज के दिन गंगा स्नान कर मां गंगे की पुजा पाठ करने से सारी मनोकामना पुर्ण होते हैं।इस लिए शिव भक्त गंगा तप पर पहुच कर गंगा स्नान कर मां गंगे की पुजा अर्चना करते हैं।

नहीं दिखा लोगों में कोरोना का खौफ!

झमाझम बारिश के बीच श्रद्धालु लगातार लगाते रहे डुबकियां!

वहीं भक्तों ने बताया कि कोरोना महामारी होने के कारण सपरिवार इस बार नहीं आ सके। इसलिए पिछले साल की बनिस्बत इस साल गंगा दशहरा में श्रद्धालुओं की संख्या कम है।किसी तरह इस वैश्विक महामारी में गंगा तट पर पहुंचकर मां गंगे की पुजा अर्चना करते हुए मन्नतें मांगते दिखे श्रद्धालु।वहीं मौसम ने करबट लेते हुए लगातार शहर.के विभिन्न जगहों मे झमाझम बारिश होने पर लोगों का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया हैं।वहीं पुरोहित ने बताया कि कोरोना महामारी होने के कारण व लगातार झमाझम बारिश होने से भक्तो कि भीड इस बार न के बराबर पहुची हैं। आज के दिन गंगा दशहरा में भक्त गंगा घाट पहुंचकर मां गंगे कि पुजा अर्चना करते हुए ।अपनी अपनी मन्नते मांगते हैं।यह परंपरा शदियों से चली आ रही हैं।इसको लेकर स्थानीय प्रशासन द्वारा गंगा तट पर पुलिस बल एंव एसडीआरएफ टिम को लगाया गया हैं।जिससे भक्तों को कोई परेशानी न हो।

Leave a Comment

और पढ़ें