शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के आरोप में बैंक मैनेजर गिरफ्तार!

SHARE:

टिंकू कुमार

समस्तीपुर के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र के महमद्दीपुर स्थित ग्रामीण बैंक शाखा में पदस्थापित मैनेजर को महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया ।मैनेजर संदीप आनंद मुजफ्फरपुर के निवासी हैं।जिस पर विभूतिपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर गावँ की एक लड़की ने शादी का झांसा देकर वर्षो यौन शोषण करने का आरोप लगाया है।घटना दो साल पूर्व की है । मैनेजर संदीप आनद कल्याणपुर में ग्रामीण बैंक में कार्यरत थे ।तभी खाता खुलवाने गावँ की एक लड़की आयी ।इसी दौरान दोनों को प्यार हो गया। दोनो एक दूसरे से मिलने जुलने लगे ।मैनेजर दलसिंहसराय में किराए का मकान लेकर रहता था ।जहां अक्सर दोनो पति पत्नी की तरह रात बिताया करते थे ।इसी बीच मैनेजर का तबादला मोहिउद्दीन नगर हो गया ।जब भी युवती शादी की बात करती तो उसे जवाब में ना का जवाब मिलता था ।पीड़ित युवती को जब कोई रास्ता नही दिखा तो महिला थाना में आवेदन दिया ।महिला थाना कांड संख्या 31/2021 दर्ज किया गया ।वही आज मैनेजर को बैंक से गिरफ्तार किया गया ।बहरहाल थानाध्यक्ष पुष्पलता ने बताया कि गिरफ्तारी कर जांच की जा रही है ।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें