रिपोर्ट: अनमोल कुमार

पटना। बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकेश्वर प्रसाद, पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन, विधायक अरुण कुमार सिन्हा, पटना नगर निगम के मेयर सीता सिंह ने राजधानी में जलजमाव की स्थिति का कुर्जी पंप हाउस पहुंच कर जायजा लिया l इस दौरान स्थानीय नागरिकों ने सभी नेताओं का स्वागत किया और मांग किया कि राम नगरी तक नाला निर्माण एवं ढलाई का काम जल्द शुरू कराया जाए ।नागरिकों ने बालू पथ निर्माण में हुई गड़बड़ी के जांच कराने की मांग की है। युवा नेता निलेश यादव, धर्मेंद्र कुमार सहित कई लोगों ने क्षेत्र की समस्या से उन्हें अवगत कराया।
लगातार बरसात एवं जलजमाव से नागरिकों को होने वाले तकलीफों की भी उन्होंने जानकारी ली और उच्च अधिकारी को आवश्यक निर्देश भी दिया ।




