प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ
बेगूसराय बखरी में खगड़िया समस्तीपुर रेलखंड के मध्य सलौना रेलवे स्टेशन के पास रेलवे की जमीन को अतिक्रमित मुक्त अभियान चलाकर अतिक्रमण मुक्त कराया गया। बताते चले की बखरी के सीओ सह प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी शिवेन्द्र कुमार के नेतृत्व में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया। सलोना रेलवे स्टेशन परिसर के आसपास वो बखरी मुख्य बाजार स्थित ढाला के समीप अतिक्रमणकारियों की झोपड़ी एवं अन्य दुकानों को बुलडोजर से तोड़कर खाली कराया गया। इस बीच आगे-आगे पदाधिकारी और पीछे पुलिस की टोली सक्रिय दिखाई दी।अभियान शुरू होते ही रेल परिसर में अफरातफरी मच गई। कई लोग आरजू विनती करते दिखे। लेकिन प्रशासनिक पदाधिकारियों ने किसी की भी एक नही सूनी। मिली जानकारी के अनुसार प्रशासनिक अधिकारी के द्वारा पूर्व में ही अतिक्रमणकारियों को नोटिस कर अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश दिया था। इसके बावजूद भी अतिक्रमण कारी अपने आदतों से बाज नहीं आए, तब जाकर अतिक्रमणकारियों पर बुलडोजर चलाया गया। इस दौरान अतिक्रमण कारी दुकानदारों में हड़कंप का माहौल दिन भर देखा गया। प्रशासन का कड़ा रुख देखते हुए कई दुकानदारों ने तो स्वत: अपनी दुकान खाली कर झोपड़ी तक हटा ली।उल्लेखनीय है कि रेलवे प्रशासन द्वारा इस तरह का अतिक्रमण अभियान साल में एक-दो बार अवश्य चलाया जाता है।जिसके कारण पूर्व की भांति अब रेलवे की जमीन पर कोई स्थाई अतिक्रमण देखने को नहीं मिलता है। मौके बखरी थाना सह इंस्पेक्टर हिमांशु कुमार सिंह, परिहारा ओपीध्यक्ष चन्द्र प्रकाश महतो,एसआई पुष्पलता, मनीष कुमार पंडित एएसआई शिवनारायण सिंह,रेलवे आरपीएफ के एएसआई संजीत दास,अशोक कुमार के अलावा भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे ।




