ऋषभ कुमार की रिपोर्ट :-
बजरंग दल को PFI संगठन से तुलना किए जाने पर हाजीपुर में भड़के बजरंग दल, मस्ज़िद चौक पर गाया हनुमान चालीसा का पाठ, कहा PFI आतंकवादी संगठन है
वैशाली। पीएफआई से बजरंग दल की तुलना कीए जाने पर वैशाली में भड़के बजरंग दल के कार्यकताओं ने हाजीपुर के मस्जिद चौक पर मंगलवार की देर शाम हनुमान चालीसा का पाठ किया है। हनुमान जी की मंदिर में आरती बजरंग दल के कार्यकर्ता हनुमान चालीसा पाठ कर हनुमान जी की आरती उतारी है। हाजीपुर मस्जिद चौक के पास विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के बैनर तले हनुमान जी की मंदिर में साइन करो बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ किया साथ ही हनुमान जी की आरती उतारी गई है।
इस संबंध में प्रकाश पांडे ने कहा बजरंग दल के जो लोग बंद करने की मांग करते हैं लगता हैं वह शायद मानसिक रूप से विक्षिप्त होगा हैं पता नहीं वह किस चश्मे लगाकर देखते हैं उनका मस्तिष्क सही है या नहीं उन्होंने कहा कि बजरंग दल देश सेवा करता है जो बजरंग दल की तुलना पीएफआई से कर रहे हैं जो एक आतंकवादी संगठन है। पीएफआई का काम देश में आतंक फैलाना है उससे बजरंग दल की तुलना करना घोर निंदनीय है।
प्रकाश पांडे ने कहा कि बजरंग दल जब भी जरूरत पड़ता है देश में आपदा विपदा में खड़े रहता है गौ रक्षा के लिए बजरंग दल रहता है लव जिहाद धर्मांतरण पर रोक के लिए बजरंग दल कार्यकर्ता है हमेशा देशभक्ति के लिए संगठन का कार्य है। हनुमान जी बजरंगबली जैसे शक्ति के साथ चरित्रवान है उन्होंने कहा कि शक्ति के साथ जो चरित्रवान होंगे वही देश की सेवा कर सकता है। पीएफआई को बजरंग दल के से तुलना किए जाने के विरोध में आज देश के सभी मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ किया गया है।




