जमीनी विवाद में गरजी बंदूक, वीडियो वायरल, जाँच शुरू!

SHARE:

आरा/आशुतोष पाण्डेय

जमीन विवाद को गरजी बंदूकें

आरा/भोजपुर जिले में एक बार फिर से जमीनी विवाद को लेकर बंदूकें गरजी हैं ।हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है ।मामला नगर थाना क्षेत्र के सिंगही मोहल्ले की है जहां पर 2 परिवार के लोग जमीनी विवाद को लेकर आपस में उलझ गए और मामला खून खराबे तक जा पहुंचा ।इस दौरान एक पक्ष के लोगों ने लाइसेंसी राइफल से हवाई फायरिंग भी किया ।मगर इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ ।घटना की जानकारी मिलते ही नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मौके से गोली का खोखा और धारदार हथियार भी बरामद किया है। हालांकि इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है ।मगर एक पक्ष के लोगों ने चार नामजद लोगों और अज्ञात लोगों के खिलाफ नगर थाना में मामला दर्ज कराया है ।इस घटना को ले पुलिस ने तत्काल कुछ भी कहने से इन्कार किया है।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि जी मीडिया इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।

Join us on:

Leave a Comment