मोतिहारी में पुलिस अपराधियों में मुठभेड़, दर्जनों राउंड फायरिंग,4 बदमाश घायल!

SHARE:

रिपोर्ट – धर्मेंद्र कुमार!

_मोतिहारी में अपराधी और पुलिस के बीच मुठभेड़ हुआ है। दोनो तरफ से दर्जन गोली चलीं है। जिसमे चार अपराधी घायल हुए है। जिन्हे पास के ही अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहा प्रथम उपचार किया जा रहा है। घटना मोतिहारी के चकिया थाना क्षेत्र के बारा चकिया गांव के पास की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि चकिया पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी इकट्ठा हुए हैं। जो आईसीआईसीआई बैंक लूट कांड में शामिल था, सूचना के बाद पुलिस पहुंची इस दौरान अपराधियों ने पुलिस को आता देख उन पर फायरिंग शुरू कर दिया, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें 4 अपराधियों को गोली लगने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गया, वहीं अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से फरार हो गया, घायल सभी अपराधियों को इलाज के लिए चकिया रेफर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका इलाज चल रहा है।
सूचना पर पहुंचे एसपी
घटना की सूचना मिलने के बाद मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्रा घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है। एसपी ने बताया कि सूचना मिली थी कि चकिया बैंक लूट कांड के कुछ अपराधी चकिया में इकट्ठा हुए हैं। जिसके बाद छापेमारी की गई जहां जवाबी कार्यवाय में दोनों तरफ से लगभग 10-10 राउंड गोली चलने की बात सामने आई है. जिसमें चारों अपराधी को गोली लगी है।सभी अपराधियों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। यह सब लूट कांड था
बाइट :—- कांतेश कुमार मिश्रा,मोतिहारी एसपी।

Join us on:

Leave a Comment