यूटयूबर मनीष कश्यप को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका, कहा-हाईकोर्ट जाएं

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार 

NSA हटाने व सभी जगह दर्ज केस को एक साथ करने की याचिका पर सुनवाई
कहा-तमिलनाडु शांत राज्य, आपने वहां अशांति फैलाने की कोशिश की

पटना: बिहार के चर्चित यूटयूबर मनीष कश्यप को सोमवार को सुप्रीम कोर्ट से भी झटका मिला है। सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु में प्रवासी मजदूरों के फर्जी वीडियो प्रसारित करने के आरोपी मनीष कश्यप की याचिका पर सुनवाई करते हुए उन्हें हाई कोर्ट जाने का निर्देश दिया। मनीष कश्यप ने तमिलनाडु पुलिस की ओर से लगाए गए कड़े राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (NSA) के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिका में उन्होंने NSA हटवाने, बिहार व तमिलनाडु में दर्ज अलग-अलग मामलों को एक जगह ट्रांसफर करने और जमानत देने के लिए गुहार लगाई थी। लेकिन,मनीष कश्यप को यहां से भी राहत नहीं मिली। मनीष कश्यप की याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तमिलनाडु एक शांत राज्य है। आपने वहां अशांति फैलाने की कोशिश की। इसी के साथ सुप्रीम कोर्ट ने तमिलनाडु और बिहार में दर्ज मामलों एक साथ जोड़ने से मना किया। जमानत और तमिलनाडु सरकार की तरफ से लगाया गया NSA हटाने पर भी आदेश नहीं दिया। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि राहत के लिए हाई कोर्ट जाइए।

Join us on:

Leave a Comment