रिपोर्ट- संतोष तिवारी
बिग ब्रैकिंग मुज़फ़्फ़रपुर
मुज़फ़्फ़रपुर के कॉंग्रेस विधायक विजेंद्र चौधरी पर वार्ड 20 के वार्ड पार्षद व राजद कार्यकर्ता संजय केजरीवाल ने लगाया हत्या के नियत से रेकी करवाने का आरोप , इस मामले को लेकर नगर थाना से लेकर मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, डीजीपी से लगाई सुरक्षा की गुहार , इस मामले में पत्र ई मेल और स्पीड पोस्ट भेजकर पूरे मामले की जानकारी देते हैं संजय केजरीवाल ने क्या गंभीर आरोप लगाया है इसे देखने से पहले आपको बता दे कि जब इस मामले पर मुज़फ़्फ़रपुर के कॉंग्रेस विधायक विजेंद्र चौधरी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि इस मामले में मैं पूरा अनभिज्ञ हूँ इस पर क्या बोलू मुझे कोई जानकारी नहीं है आइये जानते है संजय केजरीवाल ने अपने पत्र में क्या लिखा है ,

की
सादर सूचति करना है कि मुजफ्फरपुर नगर निगम की राजनीति में पूरा शहर ही नही पटना तक लोग जानते है की नगर विधायक विजेन्द्र चौधरी जी पुरी तरह इन्वॉल्व रहते है। 2002 से लेकर अभी तक एक ही मंशा रही है की नगर निगम को मैं चलाऊ निगम पर मेरा वर्चस्व रहे ईमानदार अफसर का तो ये ट्रांसफर करवा देते है और पूर्व का भी इतिहास रहा है कि इनको जिनसे राजनैतिक प्रतिद्विदता समझ मे आती है उसकी हत्या भी हो जाती है जैसे परमेश्वर यादव जी की पूर्व में भी इस प्रकार के राजनीतिक हत्या हो चुकी है। 2002 में पार्षदों द्वारा महापौर का चयन किया जाना था। उस समय में स्वं० नन्दु बाबु की तरफ से चुनाव में लगा हुआ या जो विजेन्द्र चौधरी के विरुद्ध में थें उस समय मेरे घर की अज्ञात अपराधियों के द्वारा रेकी की गई थी पुनः इघर 4 महिने के अंदर दो-दो बार अज्ञात अपराधियों के द्वारा मेरी गाड़ी का पिदा किया गया। इस समय निगम की राजनीति में विकास के मुद्दों पर एक पार्षद गुट बना जिससे विजेन्द्र चौधरी एवं उनके नजदिकी कुछ लोगों को तकलीफ हुई इन सब बातों से खफा होगर नगर विधायक विजेन्द्र चौधरी और उनके साथी देवेंद्र चाचान उर्फ डंपू चाचान और अन्य सहयोगी के द्वारा मुझे अपना सबसे बड़ा दुश्मन नम्बर-1 बताया जा रहा है। कई स्त्रोतों से मुझे ये जानकारी मिल रही है। परमेश्वर यादव जी की हत्या के पहले विजेन्द्र जी के द्वारा उनको दुश्मन-1 उक्त समय बताया गया था। आज की स्थिति में नगर विधायक श्री विजेन्द्र चौधरी और उनके साथी मुझे अपना दुश्मन – 1 मान रहे है। मुझे मौत से डर नही लगता लेकिन अगर मेरी हत्या होती है तो इसकी सारी जवाबदेही नगर विधायक विजेन्द्र चौधरी और डंपू चाचान और उनके अन्य साथि की होगी।
बाइट संजय केजरीवाल वार्ड 20 के पार्षद




