रवि शंकर शर्मा :-
मोकामा के हाथीदह थानाक्षेत्र में गंगा स्नान के दौरान डूबने से भाई बहन की मौत हो गई ।
दोनों शादी समारोह में हाथीदह थाना के महेंद्रपुर गाँव अपने ननिहालआये हुये थे , शादी की रस्म के लिए पूरा परिवार राजेंद्रसेतु गंगा घाट गया हुआ था , इसी दौरान चार बच्चे गहरे पानी में चले गये , परिवार के लोगों ने दो को बचा लिया जबकी भाई को डूबता देख बहन गहरे पानी में कूद पड़ी और फिर दोनों ही डूब गये ।

घटना की सूचना पर पहुँचे हाथीदह थाना अध्यक्ष राकेश कुमार रंजन और सी ओ ज्ञानानंद ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला।
मृतक की पहचान मोकामा थाना के मोर निवासी १४ वर्षीय फ़्रूटी कुमारी और भाई १२ वर्षीय आयुष कुमार पिता टुन्नी सिंह के रूप में हुई है ।
घटना के बाद लोगों में काफ़ी आक्रोश है , लोगों ने बताया की रेल ब्रिज निर्माण में लगी कंपनी द्वारा मानमाने ढंग से गंगा घाटों की कटाई कर दिया गया है , जिससे पानी काफ़ी अधिक है और इस कारण मोकामाप्रखंड में अब तक डूबने की आधा दर्जन घटनाओं में एक दर्जन युवकों और बच्चों की मौत हो चुकी है ।

बाइट- ज्ञानानंद , सी ओ. मोकामा
बाइट- आक्रोशित ग्रामीण




