रिपोर्ट – निभाष मोदी
एसबीआई एटीएम में एक साथ पांच चोरों ने बोला धावा, गैस कटर से एटीएम काटा जिससे पैसे के साथ-साथ एटीएम भी हुआ क्षतिग्रस्त एक पुलिस की गिरफ्त में
भागलपुर में पुलिस की सक्रियता से एटीएम में बड़ी चोरी की घटना टल गई साथ ही एक चोर भी गिरफ्तार हुआ है। दरअसल लोदीपुर थाना क्षेत्र के माछीपुर स्थित एसबीआई एटीएम में एक साथ पाँच चोरों ने धावा बोल दिया। गैस कटर से एटीएम काट दिया इससे हजारों रुपये जल भी गए एटीएम क्षतिग्रस्त हो गया लेकिन इस बीच गश्ती करते पुलिस पहुंची तो एटीएम क्षतिग्रस्त करते एक चोर को पुलिस ने दबोच लिया चार चोर मौका पाकर फरार हो गए उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। पकड़ाया हुआ चोर हरियाणा निवासी बताया जा रहा है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है।
Byte- रितेश कुमार, जोनल कोऑर्डिनेटर, एटीएम सेवा




