अमित कुमार की रिपोर्ट
यह रिश्ता क्या कहलाता है एक तरफ थानेदार साहब अपने चेंबर में विमल राय के साथ कभी बर्थडे केक काटते तो कभी स्टीमर पर सैर करते नजर आ रहे है यह तो जांच का विषय है
हर्ष फायरिंग के बाद पुलिस को जानकारी नहीं देने के आरोप पर आयोजन पर होगी कार्रवाई.. पटना के एसएसपी ने बताया कि पुलिस ने अपने बयान पर प्राथमिकी कर रही है साथ ही दीघा थाना प्रभारी के साथ वीडियो और फोटो तेजी से वायरल हो रहा है विमल किसी मामले में वांछित है या नहीं एसएसपी को कुछ अन्य तस्वीर और वीडियो भी हाथ लगे हैं जिससे मालूम हुआ है कि कुछ पुलिस कर्मियों का उसे संरक्षण प्राप्त है इस कारण वह खुलेआम दीघा , पाटलिपुत्र , समेत कई थाना क्षेत्र में घूमता था एसएसपी स्तर के अधिकारी विमल और पुलिसकर्मियों के बीच सांठगांठ का पता लगा रहे हैं अब सवाल उठने लगा है की जब सैंया भए कोतवाल अब डर काहे के माध्यम से आप तो देख रहे होंगे स्ट्रीमर विमल दिया थाना प्रभारी समेत कई पुलिसकर्मी के साथ गंगा नदी में घूमते नजर आ रहा है इस फोटो और वीडियो में साफ तौर पर देख रहे हैं एक तरफ विमल राय तो दूसरी तरफ थानेदार साहब अपने ही थाना के चेंबर में विमल राय के साथ केक काट रहे हैं और बर्थडे मना रहे हैं दूसरी तरफ देख रहे हैं कि इस गंगा में स्टीमर पर गंगा के सैर करते हुए देखा जा रहा है जहां खुद विमल राय अपने फोन से वीडियो बना रहे हैं और थानेदार साहब दीघा के राजकुमार पांडे स्ट्रीमर का मजा ले रहे हैं और गंगा में स्टीमर चला रहे हैं हालांकि शंखनाद इस वीडियो/फोटो की पुष्टि नहीं करता है मगर यह रिश्ता क्या कहलाता है यह तो जांच का विषय है!




