लालू ने कहा-भाजपा बहुसंख्यक पिछड़े हिंदुओं की गणना से डरती क्यों है?

SHARE:

रिपोर्ट अनमोल कुमार

जनता समझ चुकी हैं भाजपा की कुटिल चाल

पटना : बिहार में चल रहे जातीय जनगणना पर पटना हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने के बाद बिहार में मचे सियासी घमासान के बाद राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने शुक्रवार को ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है। लालू यादव ने कहा कि जातिगत जनगणना बहुसंख्यक जनता की मांग है, और यह होकर रहेगा। लालू यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बहुसंख्यक पिछड़े हिंदुओं की गणना से डरती क्यों है? जो जातीय गणना का विरोधी है वह समता, मानवता, समानता का विरोधी एवं ऊंच-नीच, गरीबी, बेरोजगारी, पिछड़ेपन, सामाजिक व आर्थिक भेदभाव का समर्थक है। देश की जनता जातिगत जनगणना पर बीजेपी की कुटिल चाल और चालाकी को समझ चुकी है।

यह सर्वे विशेष जाति को लेकर नहीं था : तेजस्वी
बता दें बिहार के डिप्टी सीएम और लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने भी गुरुवार को कहा था कि जाति आधारित गणना लोगों के हित के लिए है। इस सर्वे की मांग भी जनता की थी। इस सर्वे से फायदा ये होता कि गरीबी दूर करना, पिछड़ेपन को दूर करना और समाज के अंतिम पायदान तक सरकार की योजनाओं का लाभ कैसे पहुंचे? यह सब उसमें था। लोगों की आर्थिक स्थिति क्या है? यह भी शामिल किया गया था। यह सर्वे विशेष जाति को लेकर नहीं था, ये तो सबके लिए था।

Join us on:

Leave a Comment