रिपोर्ट: धर्मेंद्र पांडेय

महिला को वीडियो दिखा कर करने लगा ब्लैकमेल, आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज!
दरभंगा। जिले में एक कंपाउंडर द्वारा नशा खिलाकर महिला से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है. इतना ही नहीं आरोपी कंपाउंडर ने दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया और अब पीड़िता को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया है.घटना केवटी थाना क्षेत्र के एक गांव की है.
दरअसल, गांव की एक महिला की तबीयत खराब होने पर वह इलाज कराने एक क्लीनिक गई थी. जहां मदद करने के नाम पर उसे नशे की दवा देकर कंपाउंडर ने पहले बेहोश कर दिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म कर वीडियो बनाने के बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा.
इसे लेकर महिला थाने में एक एफआईआर दर्ज कराई गई जिसमें आरोपी के साथ ही उसके पिता पर भी गाली गलौज करने का आरोप पीड़ित महिला ने लगाया है.
SDPO सदर अनोज कुमार ने बताया कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है. जल्द से जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा.