ट्रेन पर चढ़ने के दौरान महिला प्लेटफार्म के नीचे गिरी, मौके पर ही मौत!

SHARE:

प्रशान्त कुमार की रिपोर्ट:

एक संबंधी के इंतकाल के बाद चालीसवीं में शामिल होने जा रहे थे शिक्षक व उनकी पत्नी!

बेगूसराय। एक दर्दनाक हादसे में ट्रेन से गिरकर एक शिक्षक की पत्नी की मौत हो गई । घटना बेगूसराय रेल थाना क्षेत्र के बेगूसराय स्टेशन की है । मृतका की पहचान छौराही थाना क्षेत्र के एजनी निवासी अब्दुल वाहिद खान की पत्नी रजिया खातून के रूप में की गई है । बताया जा रहा है कि आज शिक्षक अब्दुल वाहिद खान अपनी पत्नी रजिया खातून के साथ अपने एक संबंधी के इंतकाल के बाद उनकी चालीसवीं में शामिल होने के लिए जा रहे थे । इसी क्रम में बेगूसराय स्टेशन पर इंटरसिटी एक्सप्रेस में चढ़ने के क्रम में रजिया खातून प्लेटफार्म से नीचे गिर गई और ट्रेन की चपेट में आ गई जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है तथा आगे की छानबीन में जुट गई है ।

Join us on:

Leave a Comment