गंगा स्नान के क्रम में 3 युवकों की डूबने से मौत, 15 दिनों में 6 की मौत!

SHARE:

रवि शंकर शर्मा :-

मोकामा के मेकरा गाँव में गंगा स्नान के दौरान डूबने से 3 युवकों की मौत हो गई! प्राप्त सूचना के अनुसार,
_श्याम कुमार,शिवम कुमार ,और आयुष कुमार समेत 5 दोस्त गंगा स्नान को गये थे जिसमें एक डूबने लगा जिसे बचाने के क्रम में मेकरा निवासी श्याम, आयुष और शिवम की डूबने से मौत हो गई हैँ, वहीं दो को बचाया गया, जिसका ईलाज जारी हैँ ।घटना के बाद मोकामा के मेकरा में कोहराम मचा हुआ है।सभी को आनन फानन में अनुमंडल अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर ने तीनों को मृत घोषित कर दिया! मोकामा थाना ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज़ दिया हैँ! गंगा में जारी भारी कटाव के कारण घाटों की स्थिति में लगातार परिवर्तन हो रहा हैँ और बीते 15 दिनों में मोकामा में कुल 6 युवाओं की डूबने से मौत हो चुकी हैँ!
इस घटना से मोकामा स्तब्ध हैँ, वहीं लोगों में कटावग्रस्त घाटो पर बैरिकेडिंग नहीं किये जानें से भारी आक्रोश देखने को मिल रहा हैँ!

Join us on:

Leave a Comment