बैंक के अधिकारी से हुई लूट की घटना का 48 घंटे के अंदर सफल उद्भेदन।

SHARE:

:- रागिनी शर्मा! (विशेष संवाददाता)

बंधन बैंक के अधिकारी से लूट के मामले का पुलिस ने खुलासा करते हुये सभी बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल
31 मई को अथमलगोला थाना क्षेत्र के चंदा गांव के पास दो मोटरसाइकिल पर सवार पांच अपराधियों द्वारा बंधन बैंक के एक्सक्यूटिव के साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसमें शामिल पांचों अपराधिओं को दो देसी कट्टा, तीन कारतूस , बावन हजार रुपए, दो मोटरसाइकिल, बंधन बैंक की कागजात वाली बैग के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है। बाढ़ एएसपी अमरीश राहुल द्वारा गठित एसआईटी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर इन्हें गिरफ्तार कर घटना का सफल उद्भेदन किया। इनकी गिरफ्तारी बख्तियारपुर रेलवे स्टेशन के पास से हुई है। सभी ने घटना में अपनी संलिप्तता भी कबूल कर लिया है। ए एस पी बाढ़ द्वारा गठित एसआईटी टीम में अथमलगोला थाना अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह, बख्तियारपुर थाना अध्यक्ष कमलेश प्रसाद शर्मा, सहयोगी गंगा सागर सिंह, देव कुमार, शंभू राय ,लालकृष्ण देव , अविनाश तिवारी, शामिल थे। उक्त आशय की जानकारी बाढ़ एएसपी अंबरीश राहुल ने बख्तियारपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए दी।

Join us on:

Leave a Comment

और पढ़ें