ऋषभ कुमार की रिपोर्ट :-
वैशाली बिदुपुर प्रखण्ड के मधुरापुर चवर में बिजली के ग्यारह हजार पावर के तार टूटकर गिरने से बुधवार अपराह्न सात किसानों के सैंकड़ो बीघे गेंहू के फसल जलकर राख हो गए।मौके पर पहुची दमकल ने ग्रामीणों के सहयोग से काफी मशक्कत के पश्चात आग पर काबू पाई जिस चलते आग और आगे दूसरे सटे चवर तक नही पहुच पाई नही तो और भीषण नुकसान अन्य किसानों को उठाने पड़ते।
मिली जानकारी के मुताबिक गेंहू पकने के पश्चात किसान अपने खेत मे गेंहू कटवा रहे थे।अचानक शॉट सर्किट के कारण ग्यारह हजार पावर का तार टूटकर गिर गया।तार में करंट सप्लाई होने के कारण टूटकर गिरा तार सर्प की भांति खेत मे गतिमान रहा।जबतक बिजली विभाग को मामले की जानकारी देकर लाइन कटवाया गया आग पूरी तरह फैल चुकी थी और किसानों में भगदड़ की स्थिति मची रही।लाइन कटने के पश्चात लोग अपने अपने स्तर से आग बुझाने में जुटे रहे जिसके पश्चात अबिलम्ब पहुची दमकल ने आग पर काबू पाया।जिन किसानों के फसल की क्षति हुई है उसमें श्यामनन्दन सिंह,बच्चन सिंह,शंकर सिंह सहित अन्य मिलाकर सात किसान बताए गए।