बेगूसराय- निजी क्लिनिक में मरीज की मौत के बाद जमकर हंगामा!

SHARE:

रिपोर्ट – प्रशांत कुमार!

बेगूसराय में निजी क्लिनिक में मरीज की मौत हो जाने के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा कर नगर निगम चौक को पूरी तरह से जाम कर दिया दरअसल बेगूसराय में इलाज के दौरान एक मरीज की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाकर अस्पताल में जमकर हंगामा किया और सड़क जाम कर दिया। हंगामा और जाम की सूचना पर मौके पर नगर थाना पुलिस पहुंची है और आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास कर रही है। बताया जाता है कि फुलवरिया थाना क्षेत्र के बख्तर स्थान निवासी 32 वर्षीय लालबाबू राम को कल सुबह शहर के नस रोग विशेषज्ञ डॉक्टर शंभू कुमार के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां परिजनों का आरोप है कि भर्ती कराने के बाद डॉक्टर करीब 5 घंटे बाद एक बार देखने पहुंचे और भर्ती के दौरान कंपाउंडर के द्वारा दवा दी गई। कल रात में मरीज की तबीयत बिगड़ने पर फिर शिकायत की गई तो कंपाउंडर ने कहा डॉक्टर ऑनलाइन ही देखते हैं और मरीज की स्थिति ठीक है लेकिन सुबह होते होते मरीज की मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि डॉक्टर ने करीब 20 घंटे में मात्र एक बार मरीज को देखा। मरीज को पोटेशियम की कमी जांच में बताई गई थी इस मामूली बीमारी में डॉक्टर की लापरवाही की वजह से मरीज की मौत हुई है। परिजनों ने कहा कि डॉक्टर सही से इलाज नहीं किया और कंपाउंडर के भरोसे दवा दी गई जिस वजह से मरीज की मौत हुई है फिलहाल मरीज के परिजन आक्रोशित होकर सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
बाईट- मृतक मरीज के परिजन

Join us on:

Leave a Comment