मोकामा में ईट पत्थर से कूचकर व्यक्ति की निर्मम हत्या, शव किया विकृत!

SHARE:

रवि शंकर शर्मा!

बाढ़ अनुमंडल के मोकामा थाना अंतर्गत मोर से बड़ी खबर आ रही है जहां घर के बाहर शो रहे शिवनंदन भगत की ईट पत्थर से कुचकर हत्या कर दी गई है, मृतक के चेहरे पर वार करके विकृत कर दिया गया।
मृतक के पुत्र राकेश ने बताया की बीती रात घर के बाहर शिवनन्दन so रहे थे, सुबह देखा तो ईट पत्थर से पूरे सिर को कुच कर हत्या कर दी गई थी और वे मरे पड़े थे ।
राकेश ने बताया की पूर्व से पड़ोसी के साथ पुरानी जमीनी विवाद चली आ रही है जिस कारण हत्याकांड को अंजाम दिया गया है,
ईधर घटना की सूचना मिलते ही मोकामा थाना ने शव को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए बाढ़ भेजा है और हत्या की जांच में पुलिस जुट गई है।

बाइट _राकेश कुमार(पुत्र)

Join us on:

Leave a Comment