रिपोर्ट अनमोल कुमार
राहुल गांधी के समर्थन में महागठबंधन के नेताओं का काली पट्टी बांधकर जोरदार प्रदर्शन
बिहार विधान सभा में जोरदार हंगामा
पटना : राहुल गांधी की सदस्यता रद्द होने के बाद आज बिहार विधानसभा में महागठबंधन के विधायकों ने जमकर बवाल किया। सत्ता पर काबिज महागठबंधन के नेताओं ने हाथों पर काली पट्टी बांधकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में महागठबंधन में शामिल जदयू, राजद, माले, कांग्रेस के विधायकों ने केंद्र सरकार पर जमकर हमला किया।इस दौरान कांग्रेस के विधायक काले कपड़े पहनकर बिहार विधानसभा के अंदर दाखिल हुए। इस दौरान भाजपा के सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन कर गए। आज की खास बात यह रही कि अभी तक राहुल गांधी के मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपनी चुप्पी तोड़ दी और कांग्रेस का समर्थन किया। जदयू के विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा कि राहुल गांधी के साथ अन्याय हुआ है और उनके साथ केंद्र सरकार ने जो साजिश रची है, उसकी चिंगारी बिहार से उठ चुकी है। उन्होंने कहा, 'बिहार 2024 के लिए तैयार हो गया है। 56 इंच का सीना महज 14 इंच का बनकर रह जाएगा। केंद्र की तानाशाही के खिलाफ पूरे देश का विपक्ष राहुल गांधी के साथ खड़ा है। 2024 के लोकसभा में देश का सारा विपक्ष राहुल गांधी के साथ खड़ा होकर बीजेपी को धूल चटाने का काम करेगा। प्रदर्शन में शामिल राजद के विधायक मुन्ना यादव ने कहा कि केंद्र सरकार देश से सारे विपक्ष को खत्म करना चाहती है, लेकिन विपक्ष केंद्र की साजिश से डरने वाला नही हैं। मुन्ना यादव ने कहा कि हम डरने वाले नही हैं और ना ही हम पीछे हटेंगे, हम एक जुट होकर राहुल गांधी के समर्थन में खड़े हैं। कांग्रेस के विधायक विजेंद्र चौधरी ने कहा कि हमारे नेता की सदस्यता खत्म कर दी गई है और उनके साथ बिल्कुल गलत हुआ है और इसी के खिलाफ आज हम लोग काला कपड़ा पहनकर और हाथों पर काला पट्टी बांध कर सदन तक मार्च करेंगे।
जदयू विधायक डॉक्टर संजीव ने कहा कि राहुल गांधी के ऊपर केवल मानहानि के केस में सदस्यता छीन ली गई। उनके साथ ऐसा किया गया हो जैसे उन्होंने कोई बहुत बड़ा भ्रष्टाचार किया हो। उन्होंने कहा कि नीरव मोदी और ललित मोदी चोर हैं, तो चोर को चोर नही तो क्या बोलेंगे।