मुजफ्फरपुर के विभिन्न छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़!

SHARE:

संतोष तिवारी :-

मुजफ्फरपुर बिहार

मुजफ्फरपुर में धूम धाम से मनाई जा रही है लोक आस्था का महापर्व छठ चार दिन तक चलने वाले इस महापर्व के आज तीसरे दिन दिया जा रहा है डूबते सूर्य को अर्घ्य।लोक आस्था का महापर्व छठ को लेकर के सजने लगा छठ घाट व्रती का घाट पर आना हुआ शुरू जिले के कई घाट पर छठ पर्व को है बहुत ही धूम है पर्व के आज तीसरे दिन डूबते हुए सूर्य को दिया जा रहा है अर्ध इसको लेकर के भक्त मे भी खास उत्साह देखने को मिल रहा है। वही सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम पुलिस की रही है मौजूद तो गहरे पानी में कोई नही जाय इसको भी लेकर किया गया बैरकेडिन्ग।।

Join us on:

Leave a Comment