रिपोर्ट – संतोष तिवारी
इंटर में साइंस थर्ड टॉपर बनी छात्रा ने बिहार बोर्ड को चैलेंज करने का ऐलान किया है, साइंस थर्ड टॉपर बनी छात्रा ने बिहार बोर्ड पर कई गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि ऐसा लग रहा है जैसे किसी चौपट शिक्षक ने उसके कॉपी की जाँच कर अंक निर्धारित किया है, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से लेकर बिहार बोर्ड के अध्यक्ष से रीचेक कर अंक देने की मांग की है और कहा कि कॉपी री चेक हो जाने पर दूध का दूध और पानी का पानी सामने आ जायेगा देखिये पूरी खबर बिहार बोर्ड के कारनामे
मुजफ्फरपुर के चक्कर रोड निवासी
साइंस की तृतीय टापर अरनि सिंह बनी है , एलएस 7988 कालेज की छात्रा अरनि सिंह को 453 अंक प्राप्त हुए , जिस अंक से साइंस की तृतीय टॉपर बनी अरनि सिंह व उसके पिता दयाशंकर सिंह किसान बिहार बोर्ड पर कई गंभीर आरोप लगाए है , 10वीं तक अरनि की पढ़ाई सीबीएसई बोर्ड से हुई है जिसमे 97% अंक मिले थे , थर्ड टॉपर बनने के दौरान जब बिहार बोर्ड में अपनी कॉपी को अरनी सिंह ने देखा तो वह चौंक गए , सवालों का सही जबाब लिखने के बाद भी उसे अंक नही दिए गए यह आरोप अरनी सिंह और उसके पिता ने लगाया है , साइंस की थर्ड टॉपर अरनी सिंह को जो बिहार बोर्ड ने दिया है उससे संतुष्ट नही है बल्कि वह बिहार बोर्ड को चैलेंज करते हुए बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंदकिशोर जी से अनुरोध किया है कि इस गड़बड़ी को ठीक किया जाए उसने दावा किया कि अगर उसे सही अंक मिले होते तो वह थर्ड टॉपर नही बल्कि फस्ट टॉपर होती , उसने एक ही सब्जेक्ट मैथ पर सवाल नही उठाया है बल्कि फिजिक्स और केमेस्ट्री सहित चारों सब्जेक्टो पर मिले अंकों को लेकर सवाल उठाया है उसने बल्कि यहाँ तक कह दिया कि कॉपी चौपट शिक्षक के द्वारा जांचा गया है, अरनी सिंह ने मुख्यमंत्री से भी मीडिया के माध्यम से अपील कर सुधार कराने की अपील की है, जिससे मेहनत करने वाले बच्चे बच्चीयों का मनोबल पढ़ाई करने में ऊंचा हो सके ,