Search
Close this search box.

लूटकांड का पुलिस ने किया उदभेदन, पांच बदमाश गिरफ्तार

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पुसौली बाजार में एनएच दो पर दो ट्रकों के चालक से मारपीट कर लूट का पुलिस ने किया उदभेदन, पांच अपराधी गिरफ्तार

कैमूर/भभुआ(ब्रजेश दुबे):

एनएच दो पर दो ट्रकों के चालक से मारपीट कर लूट की घटना का कैमूर पुलिस ने उदभेदन किया है। इस मामले में पुलिस ने पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने अपराधियों के पास से दो पिस्टल, लूट के 21 हजार रुपया, तीन मोबाइैल बरामद किया गया है। यह घटना कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र के पुसौली बाजार के समीप एनएच दो की थी। जहांदो ट्रक चालक से मारपीट कर हुए लूट किया गया था। लूटकांड में पुलिस ने जिस पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया है उसमें पहला अपराधी कुदरा थाना के घटाव निवासी राधेश्याम राम का पुत्र मोहित कुमार है। दूसरा अपराधी घटाव निवासी नरसिंह राम का पुत्र आलोक राम है। तीसरा अपराधी घटाव गांव निवासी तपेश्वर राम का पुत्र अरुण कुमार है। चौथा अपराधी घटाव निवासी शिवदयाल राम का पुत्र शैलेश राम है और पांचवां अपराधी कैमूर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के कर्महरि गांव निवासी वकील राम का पुत्र आजाद राम है। इसकी जानकारी मोहनिया एसडीपीओ फैज अहमद खान ने प्रेसवार्ता के दौरान कही।
प्रेसवार्ता के दौरान एसडीपीओ ने बताया कि कुदरा थाना क्षेत्र के घटाव रेलवे ओवरब्रिज के पास एनएच 2 से 20 मार्च को एक ट्रक चालक से 52 हजार और मोबाइल की लूट हुई थी। इसके बाद 23 मार्च को उसी जगह पर उत्तर प्रदेश के ट्रक चालक से 15 हजार रुपए के साथ मोबाइल की लूट हो गई थी। इस मामले को पुलिस गंभीरता से ली और अनुसंधान में जुट गयी। अनुसंधान के दौरान पुलिस ने शक के आधार पर एक बदमाश को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किये गये अपराधी से पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर अन्य बदमाशों की गिरफ्तारी हुई। गिरफ्तार किये गये उक्त अपराधियों के पास से पुलिस ने 21 हजार रुपए कैश, एक पिस्टल और एक कट्टा और दो मोबाइल को जब्त किया है। एसडीपीओ ने बताया कि फिलहाल पुलिस गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगालने में जुटी हुई है और गिरोह के अन्य सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है।

Leave a Comment

और पढ़ें