एड्स नियंत्रण को लेकर चलाया गया जागरुकता अभियान!

SHARE:

रिपोर्ट – निभाष मोदी!

बिहार राज्य एड्स नियंत्रण समिति पटना एवम नेहरू युवा केंद्र भागलपुर के संयुक्त तत्वावधान में नवगछिया स्थित बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड नवगछिया में गैर विद्यालयी युवा कार्यक्रम आयोजित कर युवाओं को जागरूक किया गया । मौके पर समिति के रिसोर्स पर्सन के रूप में राहुल कुमार ने कारण और निवारण पर विस्तार से चर्चा की । शिक्षक विपुल सर और अमित पाण्डेय सर ने कहा कि शर्म की वजह से आज जागरूकता का आभाव है ।वहीं प्राचार्य मुरारीलाल पंसारी और शिक्षक मिथिलेश झा ने कहा कि अगर हम अपनी पौराणिक मान्यताओं एवम संस्कृति को आत्मसात करें तो भी इन बीमारियों से बचा जा सकते हैं। कार्यक्रम को विश्वास वैभव ने संबोधित करते हुए कहा कि अगर एड्स जैसे गंभीर बीमारी से बचना है तो हमें खुद जागरूक रहने के साथ साथ अपने आस पास के लोगों को भी जागरूक करना चाहिए। कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन बिहार राज्य एड्स नियंत्रण के राहुल सिंह, विद्यालय के प्राचार्य मुरारीलाल पंसारी, शिक्षक विपुल चौधरी, शिक्षक मिथिलेश झा, अभाविप के विश्वास वैभव ने दीप प्रज्वलन करके किया।कार्यक्रम का संचालन अभाविप के विश्वास वैभव ने किया । कार्यक्रम में नेहरू युवा केंद्र के जिला सचिव मृत्युंजय कुमार, अभाविप के हैप्पी आनंद भारद्वाज, राहुल शर्मा,कृष्ण कुमार,डबलू कुमार, विश्वजीत चौधरी,मानस चिरानिया,मनीष कुमार, बालकृष्ण कुमार इत्यादि उपस्थित थे।

Join us on:

Leave a Comment