जहानाबाद- अडानी मामले को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के निर्देशानुसार प्रसिद्ध उद्योगपति गौतम अडाणी के कथित महाघोटाला के खिलाफ जहानाबाद जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष हरिनारायण द्विवेदी के नेतृत्व मे एक विरोध मार्च निकाला गया।विरोध मार्च शहर के प्रमुख मार्ग से होते हुए अरवल मोड पहुँची जहां प्रधान मन्त्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया गया ।मार्च में शामिल लोगों को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा की आज देश मे लोकतन्त्र खतरे में है।विपक्ष की आवाज को दबाई जा रही है ।अडाणी के खिलाफ आवाज उठाने वाले हमारे माननीय नेता राहुल गाँधी को तंग किया जा रहा है ।केन्द्र सरकार एवं भाजपा के द्वारा उनकी छवि खराब करने का प्रयास किया जा रहा है ।कांग्रेस पार्टी लगातार संसद में यह मांग करती आ रही है की स्टेट बैंक आफ इडिया,भारतीय जीवन बीमा निगम के द्वारा 50000 करोड रूपया अडाणी को दिया गया ,साथ ही राहुल गाँधी जी ने संसद में अपने संबोधन मे सरकार से सवाल पुछा था की प्रधान मन्त्री और अडाणी में क्या रिश्ता है ।अडाणी को ही आस्ट्रेलिया,श्री लंका,बांगलादेश सहित कयी देशों में उधोग लगाने एवं भारतीय रक्षा विभाग मे उन्हे कैसे काम दिया गया ।इन्ही सब मांगो की जांच के लिए जे पी सी की माँग की जा रही है,लेकिन सरकार जे पी सी की जांच से भाग रही है ।देश की जनता यह जानना चाहती है की मोदी जी इससे क्यो डर रहे हैं और देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए विपक्ष पर अपने एजेंसियों के माध्यम से उन्हे परेशान किया जा रहा है,लेकिन हम कांग्रेस पार्टी अडाणी के मुद्दे पर जब तक जे पी सी गठन नही होगी,जब तक निष्पक्ष जांच नही होगी और जब तक अडाणी को गिरफ्तार नही किया जाता है तब तक हम संसद से लेकर सडक तक आन्दोलन करते रहेंगे ।मार्च में शामिल जिला कांग्रेस कमिटी के उपाधयछ सह प्रवक्ता प्रो भूषण कुमार सिंह,गौरीशंकर यादव,कन्हैया जी,रामजी प्रसाद,नवीन शर्मा,उपेन्द्र कुशवाहा,चन्द्रीका प्रसाद मंडल,प्रो संजीव कुमार,बसीमूलहक रुसतम,ब्रजभूषण शर्मा,आबिद मजीद ईराकी,मनोज कुमार,सुरेन्द्र कुमार सिंह, आश मोहम्मद अंसारी,रामप्रवेश ठाकुर,विकाश कुमार,अभिनव कुमार सुमन,अम्बिका यादव,मो शाहजहां,परशुराम बिन,चन्द्रेश भास्कर,भोला प्रसाद शाह सहित कयी लोग शामिल थें ।

Join us on:

Leave a Comment