अभिराम शर्मा महागठबंधन प्रत्याशी संजीव श्याम के लिये कर रहे प्रचार

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद।

पूर्व विधायक अभिराम शर्मा ने महा गठबंधन शिक्षक प्रत्याशी संजीव श्याम सिंह के पक्ष में उच्च विद्यालय मोकर ,सुरंगपुर,सिकरिया,खैरा, दाउदपुर हाई स्कूल सहित दर्जनों स्कूल में जाकर महागठबंधन के पक्ष में प्रचार किया।।शिक्षकगण ने महागठबंधन में पक्ष में अपनी सहमति जतायी।।अभिराम शर्मा ने कहा कि सभी जाति धर्म से ऊपर उठकर अपना वोट महागठबंधन शिक्षक प्रत्याशी संजीव श्याम को जिताएं ।इस चुनावी अभियान में जदयू के वरीय नेता संजय सिंह,पूर्व जिलापरिषद लाल सिंह,कुंदन विमल,अरमान अहमद,पूर्व मुखिया मदन कुमार,बैजनाथ शर्मा,अरुण चंद्रवंशी साथ थे।।

Join us on:

Leave a Comment