राजद कार्यालय में मनाई गई प्रखर समाजवादी नेता डाॅ राम मनोहर लोहिया की 113वीं जयंती!

SHARE:

पंकज कुमार जहानाबाद ।

राजद कार्यालय में मनाई गई प्रखर समाजवादी नेता डाॅ राम मनोहर लोहिया की 113वीं जयंती
प्रखर चिंतक एवं समाजवादी विचारधारा के पुरोधा थे डाॅ लोहिया- डाॅ शशिरंजन
जहानाबाद। प्रखर समाजवादी नेता डाॅ राम मनोहर लोहिया की 113वीं जयंती पर कारगिल चैक स्थित राजद कार्यालय में विचार संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने सर्वप्रथम उनके तैल चित्र पर पुष्पाजंलि कर उन्हें श्रद्धांजलि दिया। विचार संगोष्ठी को संबोधित करते हुए राजद के जिला प्रवक्ता डाॅ शशिरंजन उर्फ पप्पु यादव ने कहा कि डाॅ राम मनोहर लोहिया समता पर आधारित समाज व्यवस्था के पक्षधर थे। डॉ. लोहिया समाजवादी चिंतक के साथ-साथ किसान, मजदूर, महिला, पिछड़ा, दलित, मुसलमानों के उद्धार के लिए निरन्तर संघर्ष किये एवं उनके अधिकारों के संरक्षक थे। उन्होंने कहा कि डॉ. लोहिया ने समतामूलक समाज की स्थापना, सामाजिक विषमता और गैर बराबरी की लड़ाई सड़क से सदन लड़ी। उन्होंने नारा दिया था जब तक समाज में गैर बराबरी रहेगा, लोकतंत्र की बात करना बेईमानी होगी। उन्होंने कहा कि डाॅ राम मनोहर लोहिया ने अपनी प्रखर देशभक्ति और तेजस्वी समाजवादी विचारों के कारण अपने समर्थकों के साथ ही अपने विरोधियों के बीच भी अपार सम्मान हासिल किया। उन्होंने कहा कि आज हमलोगों को उनके बताए मार्ग पर चलने की आवश्यकता है, तभी समाज व देश का विकास संभव है। विचार संगोष्ठी की अध्यक्षता राजद के नगर अध्यक्ष बैकुण्ठ यादव ने की। इस मौके पर प्रधान महासचिव परमहंस राय, धर्मपाल सिंह यादव, रमेश यादव, सुरेन्द्र प्रसाद यादव, विनोद यादव, मरछू रविदास, अनिल चन्द्रवंशी, विन्देश्वर यादव, वकील यादव, बबलू गोप, नित्या यादव, पवन कुमार, संजय यादव, मिथिलेश यादव, मंजू यादव, पप्पु अहमद, कामिल असगर सहित कई लोगों ने अपना-अपना विचार प्रकट किया।

Join us on:

Leave a Comment