रुपेश कुमार की रिपोर्ट!
औरंगाबाद सदर अस्पताल में फायर ब्रिगेड की टीम ने स्वास्थ्य कर्मियों को आग से बचाव के विभिन्न तरीकों की जानकारी दी। इन दौरान फायर ब्रिगेड औरंगाबाद के फायर ऑफिसर उपेंद्र राय, सहयोगी कुंदन कुमार के नेतृत्व में जानकारी दी गयी। इसमें शार्ट सर्किट, गैस सिलिंडर व अन्य कारणों से लगने वाली आग से बचाव के अलग-अलग तरीकों की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।
फायर ऑफिसर उपेंद्र कुमार राय ने बताया कि विभाग की ओर से अस्पताल कर्मियों के साथ-साथ आम लोगों को आग से बचाव के प्रति जागरूक किया जाता है। इस दौरान अस्पताल के कर्मचारियों को आग लगने पर अस्पताल में उपलब्ध प्राथमिक अग्निशमन उपकरणों को कैसे चलाया जाता है, इसके बारे में जानकारी दी गई। इस दौरान अस्पताल प्रबंधक हेमंत राजन व सभी स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित रहे।