प्रशान्त कुमार ब्यूरो चीफ
बिहार का इतिहास गौरवशाली है,बिहट नगर परिषद स्वच्छ सुंदर और विकसित में इतिहास सचेगा:-मुख पार्षद बबीता देवी
बेगुसराय में बिहार दिवस के अवसर पर बरौनी प्रखंड कार्यालय के नीरज भवन के सभागार में बीहट नगर परिषद के मुख्य पार्षद बबीता देवी ने बिहार गौरव सम्मान समारोह आयोजित कर खेल, शिक्षा, चिकित्सा, संगीत, योग एवं पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 39 विभूतियों को मोमेंटो, साल, प्रशस्ति पत्र एवं माला देकर सम्मानित किया। बिहार दिवस पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुये मुख्य पार्षद बबीता देवी ने कहा कि 111 वें बिहार दिवस के अवसर पर मुझे आप लोगों का स्वागत करते हुये अपार हर्ष हो रहा है। बिहार का इतिहास गौरवशाली रहा है। इस बिहार के बेगूसराय,बीहट और बरौनी का इतिहास भी किसी से भी कमजोर नहीं है। डाक्टरों, विचारकों, वकिलों, समाजसेवियों के इस धरती की सेवा करने का मौका हमलोगों को मिला है। हम ऐसा बीहट बनाना चाहते हैं जिसमें सभी जाति, वर्ग और धर्म के लोग समतामूलक समाज के निर्माण में निर्भय होकर विकसित बीहट स्वच्छ बीहट और सुंदर बीहट तथा सुशिक्षित बीहट के निर्माण में वैचारिक सहयोग देते रहें। बिहार गौरव सम्मान समारोह में पत्रकारिता एवं हिन्दी साहित्य हेतु डा. रामचंद्र सिंह चंद्रेश,नाटक में गणेश गौरव, नयन दिव्यांग गायीका ममता शर्मा, खेल के क्षेत्र में सचिन कुमार, ऋषि कुमारी, रिया कुमारी, सुमन कुमारी, कशिश कुमारी, मुस्कान कुमारी, मोती कुमार यादव सहित 24 विभूतियों को मुख्य पार्षद बबीता देवी ने सम्मानित किया। पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिये जिला पत्रकार संघ के जिलाध्यक्ष विनोद कर्ण, जिला पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष प्रशांत कुमार,विपिन सिंह, आतीश राज, आनंद कुमार जायसवाल, नेहा कुमारी, यदुनंदन, राहत रंजन, अभय कुमार, अशोक पासवान, शकील रजा, सिम्मी रजा सहित कुल -15 पत्रकारों को मुख्य पार्षद बबीता देवी ने मोमेंटो, साल, प्रशस्ति पत्र एवं फूल की माला देकर सम्मानित किया। मंच संचालन जिला पत्रकार संघ के कोषाध्यक्ष सह ताजा टीवी के वरिष्ठ संवाददाता प्रशांत कुमार ने किया। इस अवसर पर जदयू के प्रदेश महासचिव सह पूर्व एमएलसी भूमिपाल राय, जदयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष मो. हुकूमत,जदयू प्रखंड अध्यक्ष शंभू कुमार सिंह, पूर्व उप मुख्य पार्षद धर्मेन्द्र सिंह, जदयू जिला उपाध्यक्ष रामनरेश सिंह,डा. एके शर्मा,शिक्षक सुनील कुमार, वार्ड पार्षद नेहा पटेल, खुशबू कुमारी, अख्तरी खातून,अरूणा देवी, लग्नी देवी, ज्योति देवी, रेणु शर्मा, अशोक सिंह, मो. अनवर, चंदन कुमार सहित सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति एवं नगरवासी उपस्थित थे।