पटना- मोकामा में 50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद!

SHARE:

रवि शंकर शर्मा :-

50 लाख का ब्राउन शुगर बरामद

बाढ़ अनुमंडल के मोकामा जीआरपी ने लगभग 50 लाख मूल्य का ब्राउन शुगर बरामद किया।
रेल थाना अध्यक्ष सुभाष कुमार ने बताया कि उपासना एक्सप्रेस में स्कोर्ट पार्टी ने लावारिश हालत में एक ट्रॉली बैग की सूचना दी।दल बल के साथ मजिस्ट्रेट के सामने जब बैग को खोला गया तो कागज के बीच लाल कपड़े में रखा हुआ लगभग ५००ग्राम से अधिक ब्राउन शुगर बरामद हुआ। बैग में जुता और चपल भी साथ में रखा हुआ था।थाना अध्यक्ष ने इसका बाजार मूल्य लगभग 50 लाख के करीब बताया।
बाइट _सुभाष पासवान(प्रभारी रेल पुलिस मोकामा)

Join us on:

Leave a Comment