प्रशान्त कुमार

बेगूसराय में बाढ़ पूर्व तैयारी को लेकर डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने मटिहानी प्रखंड और बलिया प्रखंड इलाकों के गंगा तट और बांध का निरीक्षण किया। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने मटिहानी प्रखंड के चित्र और गंगा घाट और गुप्ता लखमीनिया बांध का निरीक्षण किया वहीं बलिया अनुमंडल के सन्हा-गोरगावां बांध, कौवाकोल ढाला से लेकर मीरअलीपुर तथा चेचियाही ढाला तक बांध का निरीक्षण किया। डीएम ने तुलसीटोल ढाला के समीप, भगतपुर गांव के सामने कटिंग एवं चेचियाही ढाला पर रूककर बारीकी से बांध को देखा साथ ही बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता महेश प्रसाद सिंह को आगामी 31 मई तक बांध पर कमजोर एवं कटिंग वाले स्थानों को चिन्हित कर शीघ्र मरम्मत कराने का निर्देश भी दिया। इस दौरान भगतपुर गांव के समीप कटिंग के पास एसडीओ डॉ उत्तम कुमार ने बरसात के दिनों में बलिया में होने वाले जलजमाव को लेकर पानी निकासी की कार्य योजना के तहत एक प्रस्ताव भी दिया, जिसके पूरा होने से बलिया नगर पंचायत वासियों को जल जमाव की समस्या से निजात मिल सकती है। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि बाढ़ को लेकर पहले से तैयारी की जा रही है जहां-जहां बाढ़ नियंत्रण को लेकर काम चल रहा है उसे 15 जून तक हर हाल में पूरा कर लेना है इसके साथ ही जहां कहीं भी बांध क्षतिग्रस्त है या कमजोर है उसकी सूची बनाई गई है और उसकी मरम्मत कराई जाएगी।