मनीष कुमार सिंह

मोतिहारी के सुगौली से जहां सुगौली प्रखंड के भरगावा पंचायत धर्मपुर गांव में बिजली की तार गिरने से एक गाय की मौत हो गई। जानकारी के धर्मपुर निवासी कपिलदेव राम अपने गाय को खिलाकर घर के बाहर बांध दिया।इसी बीच अचानक बिजली की तार गिर गई।जिसके चपेट में गाय आ गई और मौके पर ही वह मर गई।घटना को देख मवेशी पालक रोने व बिलखने लगा। घटना की सूचना ग्रामीणों ने बिजली विभाग को दी।लेकिन समाचार प्रेषण तक कोई भी कर्मचारी नहीं आया। पीड़ित ने बताया कि गाय का दूध बेचकर मैं अपने परिवार का भरण पोषण करता था।अब इसके मर जाने से हमलोगों के सामने भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। बिजली विभाग के लापरवाही से मेरी गाय मर गई। मुझे विभाग से उचित मुआवजा मिले ताकि मैं दूसरा गाय खरीद सकूं। समाजसेवी भोला साह ने बताया कि बिजली विभाग के अधिकारियों से बातचीत की जा रही है।पीड़ित को समुचित मुआवजा मिलना चाहिए।